नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने CM अरविंद केजरीवाल समेत कई सीनियर पॉलिटिशियन्स को धमकी भरा मेल भेजने वाले शख्स को अरेस्ट किया है. 28 वर्षीय इस शख्स का नाम अभिषेक तिवारी है और वो मुंबई का रहने वाला है. साइबर सेल के डेप्युटी कमिश्नर ने बताया कि अभिषेक केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दे रहा था.
दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को अभिषेक को नाला सोपारा से अरेस्ट किया है.
A Delivery Boy from Nala Sopara, Mumbai, arrested for sending multiple threat mails to senior political leaders.
Accused Abhisekh Tiwari, gave life threats to Hon’ble CM, Delhi.
Also sent bomb threat mail to a national political party’s HQ in New Delhi.@LtGovDelhi@CPDelhi
— DCP Cybercrime (@DCP_CCC_Delhi) August 9, 2019
इससे पहले आरोपी दिल्ली की एक राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी के मुख्यालय पर बम रखने की धमकी भी दे चुका है.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, ‘अभिषेक मुंबई में फर्नीचर फोम डिस्ट्रिब्यूटर के लिए काम करता है. वो अपनी स्कूल ड्रॉपआउट की नौकरी और जिंदगी से खुश नहीं था. लोगों का ध्यान खींचने के लिए कुछ बड़ा करने की चाह में उसके दिमाग में बड़े राजनीतिज्ञों को धमकी भरा मेल भेजने का विचार आया.’
Accused works for a furniture foam distributor in Mumbai. A school dropout, he was not satisfied with his job and his life, and wanted to do something big to draw the attention of people. He came up with the idea of sending threat emails to political leaders.
— DCP Cybercrime (@DCP_CCC_Delhi) August 9, 2019
अभिषेक ने सबसे पहला धमकी भरा मेल मुंबई की एक बड़ी पॉलिटिकल पार्टी के नगरनिगम पदाधिकारी को भेजा था. इसपर कोई खास प्रतिक्रिया न मिलने उसने सीनियर पॉलिटिशियन्स को मेल भेजा.
The first such mail that was sent by him was about a local municipal office bearer of a major political party in Mumbai. Disappointed with the lukewarm response, he upped the ante and decided to send threat mails to senior political leaders.
— DCP Cybercrime (@DCP_CCC_Delhi) August 9, 2019
पुलिस के मुताबिक, ‘उसने सबसे पहले दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा मेल भेजा. इस बात को लेकर पुलिस उसकी तलाश में थी. इसी दौरान उसने दिल्ली में एक पार्टी के मुख्यालय पर बम हमले की धमकी भी दे डाली. इस बार वो बच नहीं पाया और साइबर सेल ने उसे अरेस्ट कर लिया.’
First, he sent threatening mails to Hon’ble CM, Delhi. Ignorant about the fact that police is on his trail, he sent another threatening mail of an impending bomb blast to a national political party’s HQ in New Delhi. His luck ran out when team of Cyber Cell caught hold of him.
— DCP Cybercrime (@DCP_CCC_Delhi) August 9, 2019
ये भी पढ़ें- क्लर्क की नौकरी करने 16 ट्रेन ड्राइवरों ने कराई आंखों की रोशनी कम, जानें क्या है वजह