मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ हमेशा कुछ न कुछ कर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने का कारण ढूंढ ही लेते हैं. फिर वो चाहे टाइगर के अभिनेत्री दिशा पाटनी के साथ रिलेशनशिप की खबरें हों या फिर उनके इंटेन्स वर्कआउट के वीडियो, जो वे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इन कारणों से टाइगर हमेशा लाइमलाइट में आ ही जाते हैं.
इन दिनों वे फिर मीडिया में छाए हुए हैं और वो इसलिए क्योंकि उनसे एक इंस्टाग्राम यूजर ने कुछ ऐसा पूछ डाला जिसके बाद टाइगर ने यूजर को बेशर्म कह डाला. हाल ही में अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब का सेशन शुरू किया था.
इस सेशन में एक यूजर ने टाइगर से पूछा कि “क्या आप वर्जिन हो?” यूजर के इस सवाल से टाइगर श्रॉफ को शर्म आ गई और उन्होंने यूजर को ऐसा जवाब दिया कि उनसे फिर कभी कोई ऐसा सवाल नहीं करेगा. टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यूजर के सवाल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, “अबे बेशर्म, मेरे मॉम-डैड भी फॉलो कर रहे हैं मुझे.”
फिलहाल टाइगर अपनी आगामी फिल्म वॉर में व्यस्त हैं. इस फिल्म में अभिनेता ऋतिक रोशन भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. यह फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- शराब पीकर पीटता था श्वेता तिवारी का पति, बेटी को मारा थप्पड़ तो थाने पहुंचा मामला
जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को दिखाया काला, ट्वीट पर बुरी तरह ट्रोल हुईं स्वरा भास्कर