चेन्नई: तमिलनाडु की राजधानी से एक अनूठा मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को जेल की जिंदगी इतनी याद आती थी कि उसने फिर अपराध करने का फैसला किया. एक बाइक चुराई, फिर सीसीटीवी कैमरा में चेहरा दिखाया. इसके बाद वह शख्स वहीं पर रुक कर पुलिस का इंतजार करने लगा.
52 साल के ज्ञानप्रकाशम को चोरी के केस में जेल हुई थी. जब वह बाहर आया तो उसे जेल की याद सताने लगी. एसीपी पी अशोकन ने कहा, “उसने कहा कि वह जेल का खाना मिस करता था. जाहिर है कि वह घर पर खुश नहीं था क्योंकि परिवार उसका ध्यान नहीं रखता था.”
ज्ञानप्रकाशम ने पुलिस को बताया कि उसे जेल में रहने में मजा आया, जहां उसे ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर टाइम पर मिलता था. पुलिस ने कहा, “जेल में उसे कोई आलसी नहीं कहता था. वह जेल में बने अपने दोस्तों से मिलना भी चाहता था.
पुलिस ने ज्ञानप्रकाशम को फिर से जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें
फैंटेसी की वजह से कर डाले 14 टुकड़े, टिंडर डेट पर गई थी लड़की
जाट, गुर्जर, खान, ब्राह्मण, यादव आदि लिखाकर घूमने वाली डेढ़ हजार गाड़ियों का पुलिस ने किया चालान
वो विधायक जो अपने काम से नहीं, Viral Video की वजह से ‘कुख्यात’ हुए!