पूर्वी दिल्ली के बीजेपी सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर के इंदौर में जलेबी खाने से शुरू हुआ विवाद थम नहीं रहा है. ताजा मामले में गंभीर का आइटीओ इलाके में लापता होने का पोस्टर लगाया गया है. पेड़ों पर लगे पोस्टर में लिखा गया है कि ‘क्या आपने इन्हें देखा है? आखिरी बार इंदौर में जलेबी खाते हुए देखा गया था, पूर्वी दिल्ली इन्हें ढूढ़ रही है.’
Delhi: Missing posters of BJP MP and former cricketer Gautam Gambhir seen in ITO area. He had missed the Parliamentary Standing Committee of Urban Development meeting, over air pollution in Delhi, on 15th November. pic.twitter.com/cIWBtszMYZ
— ANI (@ANI) November 17, 2019
मीटिंग में नहीं पहुंचे गंभीर
दरअसल 15 नवंबर को दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर संसद की स्टैंडिंग कमेटी फॉर अर्बन डेवलपमेंट की अहम बैठक बुलाई गई थी. इस मीटिंग में गौतम गंभीर और अधिकारियों को पहुंचना था. कमेटी के 30 में से चार सदस्य ही पहुंचे. ज्यादातर अधिकारी और सांसद के नहीं पहुंचने की वजह से बैठक को रद्द करना पड़ा था. मीटिंग में गौतम गंभीर के नहीं पहुंचने पर आम आदमी पार्टी और विपक्ष के नेता लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं.
जलेबी का नाश्ता करते हुए तस्वीर ट्वीट
गंभीर बीते हफ्ते इंदौर में चल रहे टेस्ट मैच की कमेंट्री के लिए आए थे. शुक्रवार को वीवीएस लक्ष्मण ने जतिन सप्रू और गंभीर के साथ पोहा और जलेबी का नाश्ता करते हुए तस्वीर ट्वीट की थी. इसके बाद गंभीर को यूजर्स ने ट्रोल किया था.
Kabhi pohe se teekhe, kabhi jalebi se meethe … wonderful start to the day in Indoor, where we had breakfast outdoor 😛 pic.twitter.com/DxIPtNqYi7
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) November 15, 2019
गंभीर ने दी सफाई
विवाद बढ़ने के बाद गंभीर ने ट्वीट किया कि अगर मुझे गाली देने से दिल्ली का प्रदूषण कम होगा तो आप मुझे जी भरकर गाली दिजिए. मेरे संसदीय क्षेत्र और शहर के प्रति प्रतिबद्धताओं को वहां हो रहे काम से आंका जाना चाहिए. मैंने पिछले 6 महीने में मेरे मतदाताओ को सर्वश्रेष्ठ देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी. गंभीर ने अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विभिन्न कार्यों का ब्यौरा भी ट्विटर पर साझा किया था.
My work will speak for itself!
P.S. Agar mujhe gaali dene se Dilli ka pollution kam hoga to AAP jee bhar ke gaali dijiye. cc: Trolls pic.twitter.com/bRyYoFB02c
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) November 15, 2019
ये भी पढ़ें-
दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा, हटाया गया 16,296 मिट्रिक टन कचरा
बगदादी-ओवैसी में फर्क नहीं, जुबान से फैला रहे आतंक, बोले शिया वक्फ बोर्ड प्रमुख रिजवी