पूरे देश में आज दशहरा यानी विजयादशमी की धूम है. दशहरा को बुराई पर अच्छाई की जीत के त्योहार के रूप में मनाया जाता है. अश्विन मास के शारदीय नवरात्र में मां भगवती की 9 दिनों तक पूजा करने के बाद विजयदशमी का पर्व आता है. नवरात्रि के नौ दिन पूरे होने के बाद दशमी तिथि को भगवान राम ने लंकाधिपति दशानन का वध किया था. दशहरा उत्सव से जुड़े सभी अपडेट्स…
- पीएम मोदी ने कहा कि देश मे उत्सव ही संस्कार, शिक्षा और सामूहिक जीवन का प्रशिक्षण देते हैं. कला, साधना ने उत्सवों को जीवंत किया तभी हमारे यहां रोबोट नहीं मानव पैदा होते हैं. मोदी ने कहा कि शक्ति की साधना, उपासना और आराधना का पर्व नवरात्रि है. नवरात्रि आंतरिक शक्ति को संचित करने और कमज़ोरियों को दूर करने की साधना है. हर मां बेटी का सम्मान, गर्व और गरिमा को बनाए रखना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी है.
- उत्सव हमें जोड़ते भी हैं और उत्सव हमें मोड़तें भी हैं. उत्सव हममें नई उमंग और उत्साह भी भरते हैं साथ ही नए-नए सपनों को सजने का सामर्थ्य भी देते हैं.
- भारत उत्सवों की भूमि है, शायद ही 365 में कोई एक दिन बचा होगा जब हिंदुस्तान के किसी न किसी कोने में उत्सव ना मनाया जाता हो. हजारों साल की सांस्कृतिक परम्परा के कारण हमारे देश ने उत्सवों को भी संस्कार का शिक्षा का और सामूहिक जीवन का एक निरंतर प्रशिक्षण करने का काम किया है.
- आज विजयादशमी है. आज वायु सेना दिवस भी है. भारत को हमारे वायु सेना पर अभूतपूर्व गर्व है: पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्सव हमें जोड़ते भी हैं और मोड़ते भी हैं, भारत उत्सवों की भूमि है और यहां हर रोज एक उत्सव है. हर प्रकार की कला हमारे उत्सवों से जुड़ी है. प्रतिभाओं को निखारने का पर्व है उत्सव
- द्वारका पहुंचे पीएम मोदी ने जय श्री राम के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की.
- पीएम मोदी द्वारिका पहुंच चुके हैं. उनके साथ दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद हैं. बड़ी संख्या में लोग उनको देखने के लिए आए हुए हैं.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ दिल्ली के द्वारका में विजयदशमी मनाएंगे. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए द्वारका श्रीरामलीला सोसाइटी तैयारियों को युद्धस्तर पर अंतिम रूप देने में लगा है. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी मेट्रो के ज़रिए द्वारका पहुंचेंगे.
- विजयादशमी पर भक्तों ने कोयंबटूर में जुलूस निकाला. भक्त इस दौरान अपने शरीर पर चाकू से हमला करते नजर आए.
Tamil Nadu: Devotees take out a procession in Coimbatore, hitting themselves with knives, as a part of #VijayaDashami celebrations. pic.twitter.com/v4wVE5N7vd
— ANI (@ANI) October 8, 2019
- दिल्ली के चितरंजन पार्क के पूजा पंडाल में विजयादशमी के मौके पर महिलाओं ‘सिंदूर खेला’ में हिस्सा लिया.
Delhi: Women participate in ‘sindur khela’ on the occasion of #VijayaDashmi at a pandal in Chittaranjan Park (CR Park). pic.twitter.com/yjKaRvWTRm
— ANI (@ANI) October 8, 2019
- संघ प्रमुख ने कहा कि हिन्दू समाज, हिन्दुत्व इनके बारे में अनेक प्रमाणहीन, विकृत आरोप लगाकर उनको भी बदनाम करने का प्रयास चलता ही आया है. इन सब कुचक्रों के पीछे हमारे समाज का निरंतर विघटन होता रहे, उसका उपयोग अपने स्वार्थलाभ के लिए हों, यह सोच काम कर रही है, हमें इसे रोकना होगा.
- पाकिस्तानी पीएम इमरान खान पर निशाना साधते हुए मोहन भागवत ने कहा कि ‘कुछ लोग संघ के बारे में बिना जानकारी के अप प्रचार करते हैं. इमरान खान भी यह बात सीख गए हैं.’
- मोहन भागवत ने कहा कि आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिए सरकार ने जो प्रयास किए वह सराहनीय है. हमारी अर्थव्यवस्था में कई सारे छिद्र हो गए थे जिसको समाप्त करने के लिए कई कड़े कदम उठाने पड़ते. सरकार ने इस ओर काम किया है.
- संघ प्रमुख ने कहा कि कुछ बातों का निर्णय न्यायालय से ही होना पड़ता है. निर्णय कुछ भी हो आपस के सद्भाव को किसी भी बात से ठेस ना पहुंचे ऐसी वाणी और कृति सभी जिम्मेदार नागरिकों की होनी चाहिए. यह जिम्मेदारी किसी एक समूह की नहीं है. यह सभी की जिम्मेदारी है. सभी को उसका पालन करना चाहिए.
कुछ बातों का निर्णय न्यायालय से ही होना पड़ताहै।निर्णय कुछ भीहो आपस के सद्भाव को किसी भी बातसे ठेस ना पहुंचे ऐसी वाणी और कृति सभी जिम्मेदार नागरिकों की होनी चाहिए।यह जिम्मेवारी किसी एक समूह की नहींहै।यह सभीकी जिम्मेवारी है।सभी ने उसका पालन करना चाहिए।-मोहन भागवत#RSSVijayaDashami pic.twitter.com/lB67TUOHxG
— RSS (@RSSorg) October 8, 2019
- मोहन भागवत ने कहा, “लिंचिंग जैसा शब्द भारत का है ही नहीं क्योंकि भारत में ऐसा कुछ होता ही नहीं था. संघ का नाम लिंचिंग की घटनाओं से जोड़ा गया जबकि संघ के स्वयंसेवकों का ऐसी घटनाओं से कोई संबंध नहीं होता. इतनी विविधताओं के बावजूद इतने शांति से लोगों के रहने का उदाहरण भारत के अलावा कहीं और देखने को मिलता है क्या? हमारे देश की परंपरा उदारता की है, मिलकर रहने की है.”
- मॉब लिंचिंग पर मोहन भागवत ने कहा कि देश में ऐसी कुछ घटनाएं देखने को मिलती हैं और हर तरफ से देखने को मिलती हैं. कई बार तो ऐसा भी होता है कि घटना होती नहीं है लेकिन उसे बनाने की कोशिश की जाती है.
- संघ प्रमुख ने कहा, “कानून और व्यवस्था की सीमा का उल्लंघन कर हिंसा की प्रवृत्ति समाज में परस्पर संबंधों को नष्ट कर अपना प्रताप दिखाती है. यह प्रवृत्ति हमारे देश की परंपरा नहीं है, न ही हमारे संविधान में यह फिट बैठती है. कितना भी मतभेद हो कानून और संविधान की मर्यादा के अंदर ही न्याय व्यवस्था में चलना पड़ेगा.”
RSS Chief Mohan Bhagwat in Nagpur: In such incidents, RSS members do not get involved rather they try to stop it. Par iss sabko ko tarah tarah se pesh karke, use jhagda banane ka kaam chal raha hai. Ek shadyantra chal raha hai, yeh sabko samajhna chaiye. #Maharashtra https://t.co/TBuKHRxr2n
— ANI (@ANI) October 8, 2019
- संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक का पहला आंदोलन ही देश में एक विधान और एक परिधान के लिए हुआ था.
- मोहन भागवत ने कहा कि इस सरकार में जनता ने विश्वास दिखाया है. सरकार ने भी कई कड़े फैसले लेकर बताया कि उसे जनभावना की समझ है. गुरु नानक देव की 550वीं जयंती, महात्मा गांधी की 150वीं जयंती, लोकसभा चुनाव जैसी कई घटनाएं हैं जिनकी वजह यह साल कई सालों तक संस्मरण में रहेगा.
- संघ के विजयादशमी कार्यक्रम में एचसीएल के चेयर मैन शिव नादर ने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है.
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दशहरे पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि ‘मेरी कामना है कि यह त्योहार देश के लोगों के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए.’
दशहरा पर्व पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं।
यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का उत्सव है। इस पर्व के माध्यम से हमें जीवन में ईमानदारी और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है।
मेरी कामना है कि यह त्योहार देश के लोगों के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए
—राष्ट्रपति कोविन्द— President of India (@rashtrapatibhvn) October 8, 2019
- आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का स्थापना दिवस भी है. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, जनरल वीके सिंह और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस भी पहुंचे.
- आरएसएस हर साल छह बड़े कार्यक्रम आयोजित करता है, जिसमें विजयदशमी का कार्यक्रम बेहद खास होता है.
- नागपुर में आयोजित आरएसएस के विजया दशमी कार्यक्रम में एचसीएल फाउंडर शिव नादर मुख्य अतिथि हैं. कार्यक्रम में भारी संख्या में आरएसएस कार्यकर्ता मौजूद हैं.
Maharashtra: RSS Chief Mohan Bhagwat, Maharashtra CM Devendra Fadnavis, Union Ministers Nitin Gadkari & General (retd.) VK Singh at an event organised by RSS in Nagpur on the occasion of #VijayaDashami. HCL founder Shiv Nadar is the chief guest at the event. pic.twitter.com/52NuwAkTC4
— ANI (@ANI) October 8, 2019
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थापना यूं तो वर्ष 1925 में 27 सितंबर को हुई थी. लेकिन आरएसएस अपना स्थापना दिवस हर साल विजयदशमी के दिन ही मनाता है.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं.
विजयादशमी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
Greetings on the auspicious occasion of #VijayaDashami. pic.twitter.com/V0xjMuzUSL
— Narendra Modi (@narendramodi) October 8, 2019
- आरएसएस ने अपने स्थापना दिवस पर नागपुर में ‘पथ संचालन मार्च’ निकाला. इस दौरान आरएसएस चीफ मोहन भागवत भी मौजूद रहे.
Maharashtra: RSS Chief Mohan Bhagwat attends ‘RSS-Path Sanchalan March,’ in Nagpur. #VijayaDashami pic.twitter.com/o2g5ATMoGK
— ANI (@ANI) October 8, 2019
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम श्री लीला सोसायटी के दशहरा कार्यक्रम में शामिल होंगे. वह रामलीला में रावण के पुतले का दहन करेंगे. कार्यक्रम की शुरुआत द्वारका सेक्टर 10 स्थित डीडीए ग्राउंड में शाम 5.30 बजे होगी.
ये भी पढ़ें-
तालिबान ने 11 आतंकियों के बदले तीन भारतीय इंजीनियरों को छोड़ा, 17 महीने बाद हुई रिहाई
परवेज मुशर्रफ ने कहा- पाकिस्तान के खून में है कश्मीर, देश कश्मीरियों के साथ खड़ा रहेगा
गुस्साए क्राउन प्रिंस ने वापस ले लिया प्राइवेट जेट, कमर्शियल फ्लाइट से इमरान को लौटना पड़ा पाकिस्तान