नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास आज तड़के सबुह भीषण आग लग गई. आग मेट्रो स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह से काबू पाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग बुझाने का काम अभी तक जारी है. इस बीच कालिंदी कुंज, जसोला विहार और शाहीन बाग के बीच मेट्रो ट्रेनों का संचालन पूरी तरह रोक दिया गया है.
दमकल की 15 गाड़ियां तैनात
आग सुबह 5:30 बजे लगी थी. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि आग की वजह से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई. फर्नीचर मार्केट में रखा तकरीबन सारा सामान जल गया है. साथ ही इस पूरे इलाके में धुंआ फैल गया.
Delhi: Fire broke out in a furniture market near Kalindi Kunj metro station, early morning today. Fire official says, “No injuries till now. Fire-fighting operation underway.” pic.twitter.com/gV9f0wHtth
— ANI (@ANI) June 21, 2019
आग लगने की वजह साफ नहीं
आग लगने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. ऐसा कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. हालांकि इसे लेकर और भी कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने इस मार्केट को हटाने के लिए कई बार एमसीडी को पत्र लिखा लेकिन ये अवैध मार्केट नहीं हटाई गई.
Short loops are being run between Janakpuri West and Jasola Vihar Shaheen Bagh. No service between Kalindi Kunj and Botanical Garden temporarily.
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) June 21, 2019
ये भी पढ़ें-
DCW ने चाइल्ड ट्रैफिकिंग मामले में प्लेसमेंट एजेंसी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, पुलिस से मांगी रिपोर्ट
पूरी दुनिया आज कर रही योग, PM मोदी ने रांची में लगाया आसन
‘कमजोर हो रही है अर्थव्यवस्था’, RBI मीटिंग में बोले गवर्नर शक्तिकांत दास