भारतीय तट रक्षक (इंडियन कोस्ट गार्ड) के सावित्रीबाई फुले जहाज पर तैनात जवानों ने बुधवार को एक मछुआरे को डूबने से बचाया. कर्नाटक तट पर तैनात सावित्रीबाई फुले जहाज की टीम को एक मछुआरे के लापता होने की खबर मिली थी. इसके बाद भारतीय तट रक्षक की टीम ने तलाशी शुरू की और मछुआरे को खोज निकाला.
In a swift operation,#ICG ship Savitribai phule braving inclement weather & rough seas rescued a fisherman reported to have fallen overboard from Fishing boat Angel near Malpe, karnataka today. Rescued fisherman was safely brought to New Mangalore and handed over to CSP pic.twitter.com/0r2aESVgU1
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) October 23, 2019
ओडिशा निवासी मछुआरा बुधवार सुबह से लापता था. तटरक्षकों को मछुआरा समुद्र में डूबता-उपलाता नजर आया. इसके बाद जवानों ने रस्सी में एक ट्यूब बांधकर मछुआरे की ओर फेंका. रस्सी बंधी इस ट्यूब को पकड़ने के बाद मछुआरे के जान में जान आई.
मछुआरे ने इस ट्यूब को पकड़ा और भारतीय तट रक्षक के जवानों ने रस्सी के सहारे मछुआरे को जहाज पर खींचा. जान बचने पर मछुआरे ने जवानों को धन्यवाद किया. रेस्क्यू किए गए मछुआरे को सुरक्षित रूप से न्यू मैंगलोर लाया गया और सीएसपी को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें-
अभी भारत-चीन संबंध अच्छे, 24 घंटे सरहद पर मुस्तैद हैं जवान, ITBP डीजी एस एस देसवाल का बयान