नयी दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी जिस भी कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं, उस पर बालाकोट में दिखाए सेना के शौर्य का असर साफ दिख रहा है. राष्ट्रीय युवा संसद सम्मान समारोह में जैसे ही पीएम मोदी पहुंचे, तो वहां मौजूद युवाओं ने मोदी-मोदी के नारे लगाए.
इस मौके पर पीएम ने अपने काम करने के तरीके का जिक्र किया. मोदी ने कहा कि मैं हर बात पहले नहीं बताता हूं. धीरे-धीरे चीजें सामने लाता हूं. नए विचारों पर अमल करना मेरी आदत रही है. दिखावे में मैं विश्वास नहीं करता हूं.
एक शायर ने कहा था कि:
उसे गुमाँ है कि मेरी उड़ान कुछ कम है
मुझे यक़ीं है कि ये आसमां कुछ कम है ।
युवा नए ideas से, freshness से भरा हुआ होता है।
उस पर अतीत का बोझ नहीं होता, ऐसे में चुनौतियों और समस्याओं से निपटने में वो अधिक सक्षम होता है: PM
— PMO India (@PMOIndia) February 27, 2019
युवा संसद में पहले तीनों स्थान पर लड़कियों के बाजी मारने पर मोदी ने चुटकी ली कि वो दिन दूर नहीं जब शायद लड़के कहेंगे कि हमें भी रिजर्वेशन चाहिए. पीएम ने कहा कि कुछ भी बोलने से पहले ये सोचना चाहिए कि जो हम कहने जा रहे हैं, उसका महत्व क्या है? भाषण सिर्फ बातों का श्रृंगार भर नहीं होना चाहिए.