गुजरात के अहमदाबाद से एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है. यहां एक शख्स के पेट से धातु की 452 चीजें मिली हैं. इनका कुल वजन 4 किलो बताया जा रहा है. जो चीजें पेट से मिली हैं, उनमें नेट कटर्स, सेफ्टी पिन्स, नट-बोल्ट्स, सिक्के शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह शख्स मानसिक रूप से बीमार था.
28 साल के इस शख्स को पेट में दर्द की शिकायत पर मानसिक अस्पताल से निकाल सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स ने उसका एक्सरे किया तो रिपोर्ट देखकर हैरान रह गए. पेट में धातु की कई चीजें होने की पुष्टि हुई.
चार डॉक्टर्स की टीम ने करीब तीन घंटों तक सर्जरी किया और पेट से चीजें निकालीं. डॉक्टर्स के मुताबिक, यह शख्स पिछले करीब सात-आठ महीनों से धातु की चीजें खा रहा था.
डॉक्टर्स ने यह भी कहा कि शख्स को सीजोफ्रेनिया है और किसी दूसरे व्यक्ति के कहने पर वह ऐसा कर रहा था. यह भी संभव है कि उसने खाना समझकर यह सब चीजें खानी शुरू कर दी हों.
फिलहाल इस मरीज की हालत ठीक है, मगर डॉक्टर लगातार उसपर निगरानी रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें
तेलंगाना के इन भाई-बहनों के शरीर से छूते ही जल उठते हैं LED बल्ब, Video वायरल
थाईलैंड में इस महिला ने कराया स्पा, तो काटना पड़ गया शरीर का ये अंग
‘डॉक्टर मेरे हाथ काट दो’, असल जिंदगी के ‘ग्रूट’ का छलका दर्द