भारी बारिश के कारण मुंबई के हाल बेहाल हैं और आम जन जीवन पर ब्रेक लग गया है. मौसम विभाग ने अगल 24 घंटे में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी की है. रेलवे ट्रेक से लेकर सड़कों तक बारिश का पानी भरा हुआ, जिसके कारण लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करनाा पड़ रहा है.
वहीं आज यानि बुधवार को बृह्नमुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने स्कूल बंद करने के आदेश दे दिए हैं. आज बच्चे स्कूल गए थे, लेकिन भारी बारिश के कारण उन्हें वापस घर भेज दिया गया.
मुंबई ही नहीं इसके आसपास के इलाकों में भी बारिश का तांडव देखने को मिला. पालघर के हालात भी मुंबई जैसे ही दिखाई दिए.
रेल की पटरियों पर पानी भरा हुआ है, जिसके कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है. कई ट्रेन रद्द कर दी गईं है और साथ ही कुछ को रूट डायवर्ट किया गया है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है. लोग कुछ दिनों के लिए गणपति बप्पा को घर लाते हैं और फिर उनकी सेवा करने के बाद उनका विसर्जन कर देते हैं. मुंबई के लोग समुद्र में गणपत्ति बप्पा का विसर्जन करते हैं और तेज बारिश के कारण वे ऐसा नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि लोगों को समुद्र के पास न जाने की चेतावनी भी दी गई.
विरार में ट्रेक फेल होने के कारण वसई और विरार के बीच चलने वाली ट्रेन की तदाद काफी कम हो गई है. फिलहाल लोकल ट्रेन चर्चगेट से वसई रोड के बीच चल रही हैं.
इसके अलावा कई फ्लाइट्स भी कैंसिल की गई हैं. इतना ही नहीं मौसम विभाग पहले ही ओरेंज अलर्ट जारी कर चुका है. मुंबई के कई इलाके पानी में डूब चुके हैं और जगह-जगह पर कई फीट पानी जमा हो चुका है, जिसके कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.