‘बाजीगर’ फिल्म के गाने ‘ये काली-काली आंखें’ के लिए अपने पति व एक्टर शाहरुख खान का लुक मशहूर इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान ने डिजाइन किया था. गौरी ने इसका खुलासा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गाने की एक तस्वीर को शेयर करके किया है. इस तस्वीर में शाहरुख और काजोल नजर आ रहे हैं.
फोटो को शेयर करते हुए गौरी ने कैप्शन में लिखा, “विश्वास नहीं होता कि मैंने 90 के दशक में इस लुक को डिजाइन किया था.. वो हैंड प्रिंटेड जीन्स, लेगवार्मर टी, बुलेट बेल्ट और रेड शर्ट. हैंड प्रिंटेड जीन्स मेरी पसंद हुआ करती थी. गौरी खान डिजाइंस ने काफी लंबा सफर किया!”
तस्वीर में शाहरुख को प्रिंटेड जीन्स के साथ लाल रंग की ढीली कमीज में देखा जा सकता है, जबकि काजोल ने इसमें पिंक कलर की ड्रेस पहनी है. 1993 में आई मशहूर फिल्म ‘बाजीगर’ का यह गाना ‘ये काली-काली आंखें’ अनु मलिक ने कम्पोज किया था.
शाहरुख की पत्नी गौरी खान काफी स्टाइलिश हैं. वे कई बार अपनी ड्रेस खुद ही डिजाइन करके पहनना पसंद करती हैं.
हाल ही में गौरी ने अपने घर मन्नत के अंदर एक फोटोशूट करवाया था, जिसमें वे काफी शानदार दिखाई दे रही थीं.