1. नरगिस दत्त : सन् 1940 से 1950 तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली नरगिस को पैनक्रियटिक कैंसर हुआ था. नरगिस बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक थीं. उनका कैंसर का इलाज न्यू यॉर्क में चला. इसके बाद वे भारत आ गईं, लेकिन यहां उनकी हालत खराब होती चली गई. नरगिस के बेटे संजय दत्त ने तभी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और अपने बेटे की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ देखने से पहले ही उनका देहांत हो गया. (Photo Source: Facebook)
2. मुमताज़: ‘दो रास्ते’, ‘आग’, ‘बंधन’, ‘खिलोना’, ‘सच्चा-झूठा’ और ‘उपासना’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबका दिल जीतने वाली मशहूर अदाकारा मुमताज़ को 45 साल की उम्र में कैंसर हुआ था. मुमताज़ ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित थीं. कैंसर की यह जंग मुमताज़ ने करीब 11 साल तक लड़ी, जिसने उन्हें काफी मजबूत बनाया और उन्होंने कैंसर पर जीत हासिल की. (Photo Source: Facebook)
3. सोनाली बेंद्रे: कुछ महीने पहले ही यह खबर सामने आई थी कि सोनाली बेंद्रे को मेटास्टैटिक कैंसर हुआ है. यह खबर सुनकर सभी अचंभित थे. जैसे ही सोनाली को कैंसर होने का पता चला उन्होंने अपना सही तरह से इलाज कराया और वे अब बिलकुल ठीक हैं. कैंसर से जंग जीतने के बाद सोनाली ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे कैंसर की जंग तो जीत चुकी हैं और साथ ही वे जल्द अपने काम पर वापसी करेंगी. (Photo Source: Facebook@SonaliBendrebehl)
4. मनीषा कोइराला: बॉलीवुड की जानीमानी अदाकार मनीषा कोइराला जब 42 साल की थीं, तब उन्हें ओवेरियन कैंसर हो गया था. मनीषा का इलाज न्यू यॉर्क में हुआ. कई सर्जरी और केमो थेरेपी के बाद 2015 में उन्हें कैंसर से निजात मिला. (Photo Source: facebook@ManishaKoirala)
5. लीज़ा रे: लीज़ा रे साल 2009 में मल्टिपल मायलोमा नामक कैंसर से ग्रस्त पाई गई थीं. यह एक रेअर डिज़ीज है, जिसमें बोन मैरो के प्लाज्मा सेल्स में कैंसर होता है. एक साल बाद यानी 2010 में लीज़ा ने घोषणा की थी कि उन्होंने कैंसर की जंग जीत ली है. (Photo Source: Facebook@LisaRay)
6. बारबरा मोरी: फिल्म ‘काइट’ से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली मेक्सिकन मॉडल और अभिनेत्री बारबरा मोरी को बहुत छोटी उम्र में कैंसर हो गया था. बारबरा जब 29 साल की थीं, तब वे ब्रेस्ट कैंसर से ग्रस्त पाई गई थीं. बारबरा ने तुरंत ही कैंसर का इलाज कराया और एक साल बाद उससे निजात पाया. (Photo Source: Facebook)