भारतीय क्रिकेट टीम के मशहूर खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी जितने कूल हैं, उतनी उनकी पत्नी साक्षी नहीं है. ऐसा हम नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं और वो भी साक्षी के हाल ही में एक ट्वीट के बाद. दरअसल साक्षी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर बताया कि रांची में लोग घंटों भर बिजली के गुल रहने से काफी परेशान हैं.
साक्षी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “रांची के लोग रोजाना बिजी कटौती से जूझ रहे हैं. रोजाना 4 से 7 घंटे बिजली गुल रहती है. पिछले पांच घंटे से बिजली नहीं है. बिजली कटौती की कोई वजह नहीं है, न तो आज कोई त्योहार है और मौसम भी ठीक है. मैं आशा करती हूं कि जिम्मेदार लोग इस समस्या का समाधान करेंगे
साक्षी का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसपर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. लोगों की प्रतिक्रिया से पहले जान लेते हैं कि साक्षी के ट्वीट के वायरल होने के बाद इस पर बिजली विभाग ने क्या कहा.
बिजली विभाग का कहना है कि जहां साक्षी का घर है उससे कुछ दूरी पर एक नया सब स्टेशन बन रहा है, जिसके लिए केवीए पावर ट्रांसफार्मर लगाने के कारण बिजली कटौती हो रही है.
साक्षी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने उनका मजाक उड़ना शुरू कर दिया है. स्कॉल कर देखें साक्षी के ट्वीट पर लोगों ने कैसे रिएक्ट किया.
एक यूजर ने तो साक्षी और धोनी को आम्रपाली केस को लेकर भी ट्रोल कर दिया.