हैदराबाद की सॉफ्टवेयर कंपनी मॉन्टेनके स्मार्ट बिजनेस सॉल्यूशंस ने 12 साल के बच्चे को नौकरी पर रखा है. नौकरी मिलने के बाद से ये बच्चा फेमस हो गया है. सिद्धार्थ श्रीवास्तव पिल्ली (Siddharth Srivastav Pilli) श्री चैतन्य स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र हैं.
सिद्धार्थ ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘मैं 12 साल का हूं और मॉन्टेनके सॉफ्टवेयर कंपनी में डेटा साइंटिस्ट के तौर पर काम कर रहा हूं. मैं श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता हूं. सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने के लिए मुझे तन्मय बख्शी से प्रेरणा मिली. उन्होंने गूगल में काफी कम उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. वे दुनिया को बताने की कोशिश कर रहे हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्रांति कितनी अच्छी चीज है.’
सिद्धार्थ आगे बताते हैं कि वो अपने पिता को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने उन्हें बहुत कम उम्र में कोडिंग की ट्रेनिंग दी. सिद्धार्थ ने कहा ‘जिसने मेरी नौकरी इतनी कम उम्र में लगवाने में मदद की वे मेरे पिता हैं. उन्होंने मुझे कोडिंग सिखाई जिसकी वजह से मैं कामयाब हो पाया हूं.’
ये भी पढ़ें :